पुलिस ने रायल सिंह के दो साथियों जसप्रीत सिंह उर्फ जेपी निवासी भौर कैंप, जम्मू ओर अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी चट्ठा जगीर, सतवारी को एसओजी की मदद से कश्मीर से गिरफ्तार कर जम्मू लाया है।इन दोनों आरोपितों ने गैंगस्टर रायल सिंह के साथ मिलकर बीसी रोड इलाके में एक ट्रेवल एजेंसी के मालिक को धमकाया था। जिसका मामला बस स्टैंड पुलिस थाने में दर्ज है। यह घटना 2 सितंबर की है। रात 12 बजे के करीब रायल सिंह अपने दोनों साथियों के साथ ट्रेवल एजेंसी में घुस गए थे और उसके मालिक की तलाश कर रहे थे।
